फोटो संख्या : 1उपस्कर के अभाव में फर्श पर बैठते हैं बच्चेबीइओ ने कहा राशि के अभाव में नहीं हुई उपस्कर की खरीद प्रतिनिधि, विद्यापतिनगरप्रखंड के प्राथमिक विद्यालय साहिट बढ़ई टोल में शुक्रवार को फर्श पर बैठे बच्चे, अपनी कक्षा में चादर में लिपट ठंड से बचने की जद्दोजहद कर रहे शिक्षक को देख कर शायद कड़ाके की ठंड को कोस रहे थे़ काश, इस ठंड में शिक्षक के लिये स्कूल बंद होता़ जानकारी पर एचएम बालेश्वर यादव ने एतराज जताया़ कड़ाके की ठंड में स्कूल खुले होने का मलाल बच्चों से ज्यादा शिक्षकों को है़ बच्चे पढ़ने आ जाया करते हैं पर लेट लतीफी के लिये जाने जाने वाले शिक्षक स्कूल की कक्षा में आते ही चादर में सिमट सो जाते हैं़ शुक्रवार को यह हालात देख जब प्रावि साहिट बढ़ई टोल के एचएम श्री यादव से जानकारी ली गयी तो वे तिलमिला गये़ तीसरे वर्ग के चादर में लिपटे उस शिक्षक से जब पूछा गया तो तबीयत खराब होने की बात कही़ स्कूल में छह शिक्षक उपस्थित थे़ एक शिक्षक मो. अब्दुल्ला को एचएम ने बैंक भेजे जाने की जानकारी दी़ पांच शिक्षक में चार कक्षाएं संचालित थी़ उपस्कर के अभाव में बच्चे फर्श पर बैठने को मजबूर थे़ ठंड में पक्के फर्श पर बैठे बच्चों को पढ़ने में हो रही पीड़ा पर बीइओ राम नरेश सिंह ने बताया कि विकास की राशि से फर्श पर बिछाने के लिये दरी खरीदा जाता है़ राशि के अभाव में यह नहीं खरीदा गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सर्द में ठिठुरते बच्चे तो चादर में लिपटे गुरुजी
फोटो संख्या : 1उपस्कर के अभाव में फर्श पर बैठते हैं बच्चेबीइओ ने कहा राशि के अभाव में नहीं हुई उपस्कर की खरीद प्रतिनिधि, विद्यापतिनगरप्रखंड के प्राथमिक विद्यालय साहिट बढ़ई टोल में शुक्रवार को फर्श पर बैठे बच्चे, अपनी कक्षा में चादर में लिपट ठंड से बचने की जद्दोजहद कर रहे शिक्षक को देख कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement