10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य पार्षद व इओ का आवास घेरने का एलान

समस्तीपुर : नगर परिषद प्रशासन और कर्मचारियों के बीच बकाया वेतन समेत अन्य मुद्दों को लेकर जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कर्मचारी नप प्रशासन के रवैये पर कड़ा एतराज का इजहार करते हुए उन पर संवेदनहीन होने का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर कर्मचारी अब अपने आंदोलन को गति देने […]

समस्तीपुर : नगर परिषद प्रशासन और कर्मचारियों के बीच बकाया वेतन समेत अन्य मुद्दों को लेकर जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कर्मचारी नप प्रशासन के रवैये पर कड़ा एतराज का इजहार करते हुए उन पर संवेदनहीन होने का आरोप लगा रहे हैं.
इसको लेकर कर्मचारी अब अपने आंदोलन को गति देने के मूड में नजर आने लगे हैं. इसी कड़ी में कर्मचारियों संगठन बिहार लोकल वॉडिज इंपलाइज फेडरेशन के जिलाध्यक्ष दिलीप राम ने नगर परिषद के मुख्य पार्षद अर्चना देवी और कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद का आवास घेरने का ऐलान किया है. इसको लेकर तिथि जारी करते हुए उन्होंने कर्मचारियों से एकजुट होने को कहा है.
कहा कि 12 और 13 जनवरी को आवास घेरने का कार्य किया जायेगा ताकि कर्मचारियों की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया जा सके. इसको लेकर पत्र जारी करते हुए अध्यक्ष ने मुख्य पार्षद और इओ को पहले ही सूचित करने की बात कही है. ताकि उनके पर किसी तरह की वैधानिक टिप्पणी भविष्य में न की जा सके. इस बीच कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रखने की भी घोषणा की है. नगर परिषद कर्मचारियों की तालाबंदी आंदोलन के कारण पिछले चार दिनों से प्रशासनिक भवन के द्वार में ताला झूल रहा है.
इसके कारण नगर परिषद का काम काज पूरी तरह से प्रभावित है. इसका सीधा असर नगर परिषद के विकास कार्यो पर पड़ रहा है. इसके साथ ही अन्य जरूरी काम काज भी प्रभावित हो रहे हैं. आंदोलित कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए लगातार आंदोलन जारी रखने पर आमादा हैं जिससे हाल फिलहाल गतिरोध समाप्त होने की संभावना भी नजर नहीं आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें