21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सत्ता के कई केंद्र : भोला

फोटो फारवार्ड ::::::आदिम काल की आकृति से की लालू की तुलनासंवाददाता सम्मेलन को सांसद ने किया संबोधित रोसड़ा. भाजपा नेता सह बेगूसराय के सांसद भोला सिंह ने कहा कि बिहार में सत्ता के कई केंद्र बन गये हैं. 12 वर्षों के जंगल राज के खात्मे के लिए संघर्ष दीप में भाजपा उसका तल बनी. 8 […]

फोटो फारवार्ड ::::::आदिम काल की आकृति से की लालू की तुलनासंवाददाता सम्मेलन को सांसद ने किया संबोधित रोसड़ा. भाजपा नेता सह बेगूसराय के सांसद भोला सिंह ने कहा कि बिहार में सत्ता के कई केंद्र बन गये हैं. 12 वर्षों के जंगल राज के खात्मे के लिए संघर्ष दीप में भाजपा उसका तल बनी. 8 वर्षों तक दीप जलने के बाद सत्ता की भूख के कारण नीतीश अहंकारी हो गये. इसके कारण वह दीप बूझ गयी. वे गुरुवार को बेगूसराय के मालपुर गांव जाने के क्रम में स्थानीय पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आदिम काल की आकृति बने लालू के साथ नीतीश का जाना राजनीतिक क्षरण का परिचायक है. बिहार की दशा पर चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि रोसड़ा अपराध की बांहों में झुलस रहा है. उस पर पानी डालने वालों की कमी महसूस होती रही है. अपने संसदीय क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने बरौनी रिफाइनरी की क्षमता विस्तार के लिए 75 हजार करोड़ रुपये की योजना बनान ेकी जानकारी देते हुए कहा कि 6 लाख मीटरिक टन वाली उसकी क्षमता को बढा कर 7 से 8 लाख मीटरिक टन क्रूड आयल की क्षमता बनायी जा रही है. बेगूसराय को पूर्वी कॉरीडोर से बांधने के लिए फोर लेन सड़क व सिमरिया में समानांतर पुल निर्माण के लिए 28 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने की जानकारी भी दी. मौके पर उपस्थित राज नारायण चौधरी, परमानंद मिश्र, उमेश नारायण चौधरी, बमबम चौधरी, महामाया चौधरी आदि ने सांसद को पाग व चादर देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें