27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी शाखा पर विरोध नियोजित या संयोग!

जनप्रतिनिधियों व आम जनों ने मंडल प्रमुख को भेजा पत्र कर्मचारियों की कमी व लिंक समस्या की ओर आकृष्ट कराया ध्यान पूसा, प्रतिनिधि . गत दिनों पंजाब नेशनल बैंक मोरसंड शाखा पर हुए विरोध को लेकर विरोधाभासी स्वर फूटने लगे हैं. कुछ जन प्रतिनिधियों व आम जनों ने बैंक के मंडल प्रमुख को पत्र प्रेषित […]

जनप्रतिनिधियों व आम जनों ने मंडल प्रमुख को भेजा पत्र कर्मचारियों की कमी व लिंक समस्या की ओर आकृष्ट कराया ध्यान पूसा, प्रतिनिधि . गत दिनों पंजाब नेशनल बैंक मोरसंड शाखा पर हुए विरोध को लेकर विरोधाभासी स्वर फूटने लगे हैं. कुछ जन प्रतिनिधियों व आम जनों ने बैंक के मंडल प्रमुख को पत्र प्रेषित कर स्थिति से अवगत कराने की चेष्टा की है. जिसका अवलोकन करने से विरोध महज एक संयोग था या नियोजित यह सवाल उठ खड़ा हुआ है. सरपंच रामकृष्ण सिंह, उप मुखिया पवन कुमार सिंह के अलावा शत्रुघ्न सिंह, रणधीर कुमार, मो. असगर, महेश कुमार शर्मा, अशर्फी महतो, अजय महतो, गणेशी दास, नीलू देवी, संगीता देवी, रोहित कुमार, माधुरी सिंह, कुमारी रिंकू, प्रेमी देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, राज कुमारी देवी, चतुरी देवी, सियासन देवी समेत कई अन्य लोगों के हस्ताक्षर से प्रेषित पत्र में कहा गया है कि गत 30 दिसंबर की घटना प्रायोजित थी. प्रबंधक को बदनाम करने की चेष्टा जैसी साजिश थी. इन लोगों का कहना है कि क्षेत्र के अधिकतर ग्राहक, ऋणी बैंक के कार्य प्रणाली से आश्वस्त हैं. वैसे शाखा में लिंक का फेल हो जाना और कर्मचारियों की कमी जैसी समस्याएं हैं. बहरहाल अब इस मामले में वरीय पदाधिकारियों का रुख क्या होता है नजर इस पर आ टिकी है. ज्ञात हो कि गत 30 दिसंबर को कुछ लोगों ने बैंक शाखा पर कथित रुप से गड़बड़ी की बात कहते हुए विरोध दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें