13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की मौत का दर्द सह न सकी अरुला

समस्तीपुर: अपने पति कोरबद्धा निवासी मनोज राय की मौत का वेदना उसकी पत्नी अरुला को इस कदर झकझोर गयी कि आखिरकार उसने भी अपनी जान दे डाली. अपने दो बच्चों छह महीने के आयुष और दो वर्षीय पीयूष को दादी के हवाले कर वह मंगलवार को दुनिया को अलविदा कर गयी. उसके इस कदम से […]

समस्तीपुर: अपने पति कोरबद्धा निवासी मनोज राय की मौत का वेदना उसकी पत्नी अरुला को इस कदर झकझोर गयी कि आखिरकार उसने भी अपनी जान दे डाली. अपने दो बच्चों छह महीने के आयुष और दो वर्षीय पीयूष को दादी के हवाले कर वह मंगलवार को दुनिया को अलविदा कर गयी.

उसके इस कदम से घर वाले जहां सकते में हैं वहीं दो अबोध बच्चे पूरी घटना से अनभिज्ञ अपनी दादी के कलेजे में सट कर उसकी आंखों से निकलने वाले आंसुओं को यूं निहार रहे थे मानों उसके रोने की वजह उन्हें समझ नहीं आ रही हो.

बताते चलें कि गत 1 जनवरी की रात मनोज की हत्या कर दी गयी थी. उसका शव सदर अस्पताल में लाकर छोड़ दिया गया. जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने बाद में हत्या से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गांव के ही दो लोगों को आरोपित किया था. इसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है. घटना के बाद से ही मनोज की पत्नी सदमे में थी. वह बार बार उसकी याद में अचेत होकर उसके पास जाने को चीख रही थी. सूत्रों का कहना है कि अचानक सोमवार की रात उसने खुद को आग के हवाले कर दिया. जब तक परिजनों को जानकारी होती वह बुरी तरह से झुलस चुकी थी. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए दरभंगा रेफर कर दिया. बताया गया है कि उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. लोगों में चर्चा है कि अभी उसके पति का कर्म भी पूरा नहीं हुआ अचानक पत्नी की भी मौत हो गयी. अब दोनों का काम एक साथ ही पूरा होगा.
तीन वर्ष पहले हुई थी शादी
23 वर्षीया अरुला की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व कोरबद्धा लगुनिया सूर्यकंठ वार्ड नंबर पांच निवासी मनोज राय के साथ हुई थी. पति पत्नी के बीच आपसी संबंध मधुर थे. इस दौरान दो पुत्र भी हुए. अपनी गृहस्थी से दोनों प्रसन्न थे. अचानक 1 जनवरी की रात बेलारी ढाला पर उसके पति की दुर्घटना होने की बात कह कर लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. इस पर परिजनों ने दुर्घटना की बात से इनकार करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. ज्ञात हो कि मृतका का मायके विभूतिपुर थाना के नरहन बुरिया गांव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें