सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर झुमे बरनवाल समाजरोसड़ा. अहिवरण कल्याण न्यास रोसड़ा द्वारा रविवार को अहिवरण जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी़ पूर्व विधान पार्षद बद्रीनारायण लाल ने अहिवरण महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया़ अपने संबोधन में सीपीआई की राजनीति से जुड़े पूर्व विधान पार्षद श्री लाल ने जयंती समारोह के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए भव्य आयोजन के लिए आयोजन समित के प्रति कृतज्ञता प्रकट की़ इसके पूर्व उन्होंने गंगोत्री देवी गुलाब लाल अहिवरण विवाह भवन में लगे शिलालेख का भी अनावरण किया़ सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ सुमन एवं आयुशी के सरस्वती वंदना से हुआ़ प्रो़ पूनम लाल एवं रूबी कुमारी ने अहिवरण वंदना प्रस्तुत की़ अतिथियों का स्वागत सर्राफा व्यवसायी विनोद देव ने किया. शहर के बरनवाल समाज के लिए अति महत्वपूर्ण जयंती समारोह में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकांें का भरपूर मनोरंजन किया़ बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए अभिषेक कुमार, प्रज्ञा, अदिति, मेहुल, श्रेयसी, दिव्या, मानव को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला़ मौके पर बरनवाल समाज के डा़ कृष्ण मुरारी प्रसाद, जगदीश लाल, प्रो़ पूनम लाल, विजय शंकर प्रसाद, अशोक कुमार, विजय कुमार, कुमार अमित, सुरेश लाल, अतुल कुमार, कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे़ अध्यक्षता प्रो़ दिलीप प्रसाद लाल ने की. संचालन लालबाबू एवं दीपक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
समारोहपूर्वक मनाई गयी अहिवरण जयंती
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर झुमे बरनवाल समाजरोसड़ा. अहिवरण कल्याण न्यास रोसड़ा द्वारा रविवार को अहिवरण जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी़ पूर्व विधान पार्षद बद्रीनारायण लाल ने अहिवरण महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया़ अपने संबोधन में सीपीआई की राजनीति से जुड़े पूर्व विधान पार्षद श्री लाल ने जयंती समारोह के उद्देश्यों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement