सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र में बिजली के लिए कई दर्जन गांव के लोग आजादी पूर्व से आस लगाये बैठे हैं़ इसके इंतजार में कितने लोग स्वर्ग सिधार गये पर नहीं जली बिजली़ सन् 2002 में बिजली का शिलान्यास प्रखंड परिसर सिंघिया में रखा गया था यहां के लोग फुले नहीं समा रहे थे़ लेकिन वर्ष पर वर्ष बीतते गये बिजली जलने की आस टूटती गयी़ इस बीच कुछ ही गांवों में खंभे के साथ तार खिंचकर जेनेरेटर के द्वारा झक झक रोशनी में स्थानीय सांसद ने उद्घाटन 5 अगस्त 2012 को कर दिया़ इससे प्रखंड के लगभग गांव उदास हो गये़ लोगों ने बताया कि इसी बीच सरकार के द्वारा घोषण की गयी कि 2015 के शुरू होते ही घर घर बिजली होगी़ 2014 दिसंबर जाने के मात्र दो दिन शेष बचे हैं़ जिसमें दर्जनों गांव में बंकूल, डुमरा, हरदिया, बस्तीपट्टी, पनपीवी, बहदुरा, जमुआ, सोनमा, धनहो पोखर, कनजारा, दोरकाही, लभटोलिया, निमी, बसुआ, लेउड़ी, बलुआहा, भाइरसों, फुलवरिया, जीबुडिहुली, क्योटहर,बिसडि़या, कविलासी आदि गांवों में बिजली के खंभे भी नहीं गाड़े गये हैं़ इन गांव के शिवजी यादव, अमरजीत मांझी, सुकदेव सदा, जगरनाथ सदा, बेचन सदा, पाना राय, संजय राय, मंजू मांझी ने बताया कि बिजली के लिए और कितना दिन तरसेंगे यह कह नहीं सकते़
BREAKING NEWS
Advertisement
वर्षों बीत गये कई गांवों में नहीं जली बिजली
सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र में बिजली के लिए कई दर्जन गांव के लोग आजादी पूर्व से आस लगाये बैठे हैं़ इसके इंतजार में कितने लोग स्वर्ग सिधार गये पर नहीं जली बिजली़ सन् 2002 में बिजली का शिलान्यास प्रखंड परिसर सिंघिया में रखा गया था यहां के लोग फुले नहीं समा रहे थे़ लेकिन वर्ष पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement