वर्ष 2012 के बाद से नहीं हुई समिति की बैठक संचिका की खोजबीन में जुटी साक्षरता विभागप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले में साक्षर भारत से जुड़े तमाम गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए जिला लोक शिक्षा समिति का गठन किया गया. लेकिन, इस समिति के द्वारा विगत दो वर्षों में एक भी बैठक आयोजित नहीं होना कई प्रश्नों को खड़ा करता है. हालांकि बैठक नहीं होने के संबंध में निष्पक्ष रूप से जांच करायी जाए तो समिति से जुड़े कई पदधारक बेनकाब होंगे. बताते चलें कि जिला लोक शिक्षा समिति की बैठक 6 महीने में एक बार होना अतिआवश्यक है. ताकि साक्षर भारत कार्यक्रम से जुड़े कार्यो का सफल संचालन के साथ साथ विचार विमर्श हो सके. साथ ही यह समिति व्यय की गयी राशि का अनुमोदन भी प्रदान करती है. समिति के अध्यक्ष जिला पार्षद अध्यक्ष होते है. जबकि सचिव मुख्य कार्यक्रम समन्वयक होते हैं. सदस्य के रूप में डीडीसी, डीपीआरओ, डीपीओ साक्षरता व अन्य कई सदस्य नामित होते है. सूत्रों की माने तो वर्ष 2012 के बाद से अब तक समिति की बैठक नहीं की गयी है. हालांकि तत्कालीन मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार की मानें तो 18 जनवरी 2014 को समिति की बैठक की तिथि निर्धारण के लिए संचिका जिप अध्यक्ष के पास नियमानुसार भेजा गया था. उनकी माने तो जबतक वे इस पद पर रहें संचिका जिप अध्यक्ष के यहां से वापस नहीं आया. शुक्रवार को जब समिति की संचिका कार्यालय में खोजी गयी तो प्रभारी मुख्य समन्वयक सह आइटी समन्वयक रजनीश कुमार ने बताया कि कार्यालय का स्थानांतरण अन्यत्र होने के कारण संचिका कहीं पर है. जिसे खोजा जा रहा है. इस संबंध में पूछने पर जिप अध्यक्ष रेणु राज ने बताया कि समिति की बैठक के लिए संचिका तलब की गयी है. जल्द ही बैठक की तिथि निर्धारित की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो वर्षों से नहीं हुई जिला लोक शिक्षा समिति की बैठक
वर्ष 2012 के बाद से नहीं हुई समिति की बैठक संचिका की खोजबीन में जुटी साक्षरता विभागप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले में साक्षर भारत से जुड़े तमाम गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए जिला लोक शिक्षा समिति का गठन किया गया. लेकिन, इस समिति के द्वारा विगत दो वर्षों में एक भी बैठक आयोजित नहीं होना कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement