मामला विद्यालय भवन निर्माण में आधारभूत संरचना में गड़बड़ी काप्रतिनिधि, विद्यापतिनगर स्थानीय विद्यापति ़2 विद्यालय में एक करोड़ बीस लाख की लागत से आठ कमरे का कराया जा रहा निर्माण कार्य को जेइ अजय कुमार ने गड़बड़ी की शिकायत पर रोक लगा दिया़ जिसे अनसुनी कर ठेकेदार ने कार्य जारी रखा़ इसको लेकर जेइ ने बताया कि विगत बुधवार को कार्य का निरीक्षण के दौरान पांच पीलर टेढ़ा पाया गया़ जिसे तोड़कर ठीक किये जाने का आदेश दिया गया था़ शुक्रवार को निर्माण कार्य जारी रहने की जानकारी मिली है़ जेइ ने भी बताया कि पीलर पांच इंच दीवाल से अलग खड़ा किया गया है़ यह भवन निर्माण के लिये खतरा है़ इसको लेकर विद्यालय के प्राचार्य व कमेटी के सदस्य ने आपत्ति जतायी थी़ विद्यालय के शिक्षक ने कहा कि टेढ़े पीलर को मिट्टी से भर दिया गया है़ आगे कार्य कराया जा रहा है़दूसरी ओर विद्यापतिनगर प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में नये भवन निर्माण को लेकर ग्रामीण व विद्यालय परिवार आमने सामने हुए है।ं. ग्रामीणांे ने आवेदन देकर बीडीओ प्रशांत कुमार से भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत करते हुए रोक लगाये जाने की मांग की है़ बताया गया है कि एचएम व विद्यालय समिति की मिली भगत से पुराने ईंट का उपयोग किया जा रहा है़ आम सभा से पारित प्रस्ताव के विरुद्ध टूटे मकान से निकाला गया ईंट का लगाये जाने एवं सीमेंट व बालू के मिश्रण में लापरवाही बरते जाने की मनाही पर विद्यालय की ओर से जबरण निर्माण कराया जा रहा है़ जिसकी जांच की जाय़े
BREAKING NEWS
Advertisement
जेइ के आदेश की हो रही अवहेलना!
मामला विद्यालय भवन निर्माण में आधारभूत संरचना में गड़बड़ी काप्रतिनिधि, विद्यापतिनगर स्थानीय विद्यापति ़2 विद्यालय में एक करोड़ बीस लाख की लागत से आठ कमरे का कराया जा रहा निर्माण कार्य को जेइ अजय कुमार ने गड़बड़ी की शिकायत पर रोक लगा दिया़ जिसे अनसुनी कर ठेकेदार ने कार्य जारी रखा़ इसको लेकर जेइ ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement