बैठक से अनुपस्थित रहना महंगा पड़ा बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण प्रतिनिधि, कल्याणपुर प्रखंड के 200 बीएलओ में 32 बीएलओ के अनुपस्थित रहने पर सभी अनुपस्थित बीएलओ के एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. शुक्रवार को पंचायत समिति भवन में आयोजित प्रखंड स्तरीय बीएलओ की बैठक में 32 बीएलओ अनुपस्थित थे. जिसे गम्भीरता से लेते हुए बीडीओ धनंजय कुमार ने सभी अनुपस्थित बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन काट दिया है. अनुपस्थित बीएलओ में बूथ संख्या 1 के उमेश राय, 2 के पुष्पा कुमारी, 3 के कुमारी गौरी पांडेय, 5 राम विनोद सहनी, 6 शरद कुमार, 12 शैलेन्द्र भारती, 15 आशा कुमारी, 23 मो. जमाल, 24 बसन्त कुमार ठाकुर, 25 रजी अहमद, 31 संजय कुमार, 39 राजदेव प्रसाद गुप्ता, 41 विजय शंकर शर्मा, 42 अंगेश कुमार, 43 जमाउद्दीन, 48 शिव श्ंाकर प्रसाद ठाकुर, 56 फरीदा खातून, 89 राकेश गुप्ता, 92 अमरेंद्र कुमार, 94 संजय भगत, 96 महेश पासवान, 97 रामचंद्र सहनी, 107 रामाशीष दास, 113 रामनरेश चौधरी, 114 राजेश पासवान, 115 खुशीलाल वर्मा, 116 नागेन्द्र पंडित, 126 वीणा देवी, 138 धीरज कुमार गुप्ता, 155 प्रभु राम, 179 शीला देवी, 181 नगीना दास है. वहीं अनुपस्थित बीएलओ से संपर्क करने पर बताया कि इस बैठक की सूचना नहीं होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाये. मौके पर जीपीएस दिनेश कुमार, चंद्रभूषण शर्मा, राकेश पांडेय, प्रभात आदि उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि समय सीमा के अंदर जवाब नहीं देने वाले बीएलओ पर कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
कल्याणपुर के 32 बीएलओ का वेतन रुका
बैठक से अनुपस्थित रहना महंगा पड़ा बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण प्रतिनिधि, कल्याणपुर प्रखंड के 200 बीएलओ में 32 बीएलओ के अनुपस्थित रहने पर सभी अनुपस्थित बीएलओ के एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. शुक्रवार को पंचायत समिति भवन में आयोजित प्रखंड स्तरीय बीएलओ की बैठक में 32 बीएलओ अनुपस्थित थे. जिसे गम्भीरता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement