फोटो संख्या : 2 ई कार्ड ने किया खुदरा बाजार को प्रभावित म्यूजिकल कार्ड ने बढ़ायी डिमांडप्रतिनिधि, समस्तीपुरदेश में नव वर्ष पर ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से अपने सगे संबंधियों के बीच अपनी भावना को व्यक्त करने का प्रचलन सदियों से चली आ रही है़ यह आज भी जीवंत है़ संचार क्रांति ने महज इसका प्रारूप बदला है़ हालांकि, कार्ड की महत्ता को समाप्त नहीं कर पाया है़ इससे इंटरनेट यूजर ई कार्ड के माध्यम से अपने पसंद का कार्ड अपने मन माफिक सजा कर अपने मित्रों को मेल कर देते हैं़ इस संबंध में युवक दीपक, सुनील ने बताया कि ई कार्ड हम लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है़ इसके कारण कुछ व्यवसायी बाजार को प्रभावित होते हुए भी देख रहे हैं़ हालांकि, उनका यह भी मानना है कि पारंपरिक कार्ड को अभी भी सभी वगार्ें द्वारा पसंद किया जा रहा है़ इधर, षहर के स्टेशन रोड, रामबाबू चौक, ताजपुर रोड, काशीपुर में दुकानदारों ने अपनी दुकानें तरह तरह के काडार्ें को करीने से सजाकर लगाये हुए हैं. इसमें दो रुपये से तीन सौ रुपये के कार्ड विभिन्न रेंज में शामिल है़ कार्ड दुकानदारों के मुताबिक इसे उन्होंने कोलकाता व दिल्ली के बाजार से मंगाया है़ इनके अनुसार म्यूजिकल कार्ड को युवा पीढ़ी द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है़ हालांकि, दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में भक्ति कार्ड पहली बार लोगों की मांग पर मंगाया गया है़ इसमें कार्ड खोलने पर राधे कृष्ण की आवाज सहित जय मां दुर्गा व जय हनुमान की ध्वनि निकलते सुनायी दे रही है़ वहीं आधुनिक कार्ड में हैपी न्यू इयर, आई लव यू और प्यानों का धुन सुनाने वाले कार्ड की पूछ भी हो रही है़ इसकी कीमत 30 से 400 रुपये प्रति कार्ड है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नववर्ष के स्वागत को ग्रीटिंग कार्ड से सजी दुकानें
फोटो संख्या : 2 ई कार्ड ने किया खुदरा बाजार को प्रभावित म्यूजिकल कार्ड ने बढ़ायी डिमांडप्रतिनिधि, समस्तीपुरदेश में नव वर्ष पर ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से अपने सगे संबंधियों के बीच अपनी भावना को व्यक्त करने का प्रचलन सदियों से चली आ रही है़ यह आज भी जीवंत है़ संचार क्रांति ने महज इसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement