17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदस्यों ने सदन में उठाया फर्जीवाड़ा का मुद्दा

सवालों का जबाव देने में व्यस्त रहे विभागीय पदाधिकारीपंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने दिखाया कड़ा रुखविभूतिपुर. प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमख कृष्णा देवी ने की. पंसस फूलेश्वर महतो ने बैठक शुरू होते ही मवि पटपारा के शिक्षक के विलंब से स्कूल पहंुचने […]

सवालों का जबाव देने में व्यस्त रहे विभागीय पदाधिकारीपंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने दिखाया कड़ा रुखविभूतिपुर. प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमख कृष्णा देवी ने की. पंसस फूलेश्वर महतो ने बैठक शुरू होते ही मवि पटपारा के शिक्षक के विलंब से स्कूल पहंुचने का मामला उठाया. बीइओ नरेश कुमार सिंह ने जवाब देते हुए प्रत्येक सप्ताह अभिभावकों के साथ बैठक व शिक्षा समिति की बैठक प्रत्येक महीने करने का निर्देश दिये जाने की जानकारी दी. विभूतिपुर पूरब पंचायत के पंसस योगेंद्र प्रसाद ने शिक्षक बहाली में गड़बड़ी का मामला उठाते हुए जांच की मांग की. जिस पर बीडीओ देवेंद्र कुमार ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. इसके अलावा मनरेगा कार्य पर भी उंगली उठाते हुए जांच की मांग की गयी. इसी तरह मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने आंगनबाड़ी की बहाली का मुद्दा उठाया. जिस पर पर्यवेक्षिका ने उन्हें नियमों की जानकारी दी. मौके पर सीओ सह एमओ अशोक कुमार, मनरेगा पदाधिकारी रमेंद्र कुमार, जीपीएस चंद्र भूषण, कनीय अभियंता शिवनंदन प्रसाद, मुखिया शांति देवी, नीरज कुमार सिंह, कपिलेश्वर कुंवर, पार्वती देवी, मनोज कुमार, विपिन कुमार सहनी, कुमकुम देवी, राम सेवक साह, उप प्रमुख निरंजन कुमार, जितेंद्र प्रसाद सिंह, सुनीता देवी, विजय कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें