आवेदन तक का संधारण ठीक से नहीं अगली प्रक्रिया में विभाग की रहेगी नजरप्रतिनिधि, समस्तीपुरसेविका सहायिका चयन प्रक्रिया रद्द होने से आधी आबादी के सपनों पर विराम लग गया. इसके साथ ही इसने बाल विकास परियोजना के हालात पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है. चयन प्रकिया में 16 माह के समय मिलने के बाद भी इन समस्याओं का ससमय निराकरण नहीं हो सका. आखिरकार चयन प्रक्रिया का दम घूट गया. सेविका सहायिका चयन प्रक्रिया रद्द करने के जो कारण बताये गये उसमें आवेदन का संधारण ठीक से नहीं किया जाना भी बताया गया है. इसके साथ ही मैपिंग पंजी की समस्या, मेधा सूची का गलत संधारण, आपत्तियांे का निराकरण नहीं किया जाना भी शामिल हैं. इसके लिये विगत कई बैठक मंे सीडीपीओ को पूर्व सीडीपीओ से सामंजस्य बना कर मामलों के उचित निराकरण की हिदायत दी गयी. परिणाम सिफर रहा. अब जब बुनियादी समस्या का हल नहीं हो सका तो आगे की प्रक्रिया व आवेदन का संधारण की व्यवस्था पर आवेदक की निगाह रहेगी.नयी प्रक्रिया के लिये आवेदन शुरूजिले मे सेविका सहायिका के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सभी चयनित 9 प्रखंड मे आवेदक नये सिरे से आवेदन देंगे. इसके लिये निर्धारित प्रपत्र में बाल विकास परियोजना कार्यालय मंे आवेदन करेंगे. एक सप्ताह तक आवेदन होगा. एक जनवरी को मेधा सूची का प्रकाशन होगा. आपत्तियों का निराकरण 2 से 5 जनवरी व 7 जनवरी को अंतिम मेधा सूची प्रकाशित होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सेविका सहायिका चयन : त्रुटियों ने खोली परियोजना की पोल
आवेदन तक का संधारण ठीक से नहीं अगली प्रक्रिया में विभाग की रहेगी नजरप्रतिनिधि, समस्तीपुरसेविका सहायिका चयन प्रक्रिया रद्द होने से आधी आबादी के सपनों पर विराम लग गया. इसके साथ ही इसने बाल विकास परियोजना के हालात पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है. चयन प्रकिया में 16 माह के समय मिलने के बाद भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement