9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काठमांडू कार्यशाला में जिप सदस्य ने की शिरकत

समस्तीपुर. नेपाल सरकार के मेजबानी व स्विस दूतावास द्वारा काठमांडू में विगत दिनों आयोजित लोकल गवर्नेंस इनिशिएटिव एंड नेटवर्क कार्यशाला में सरायरंजन के जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. कार्यशाला में म्यांमार, नेपाल, मंगोलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, कम्बोडिया, वियतनाम व भारत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. इसमें दक्षिण एशियाई देशों […]

समस्तीपुर. नेपाल सरकार के मेजबानी व स्विस दूतावास द्वारा काठमांडू में विगत दिनों आयोजित लोकल गवर्नेंस इनिशिएटिव एंड नेटवर्क कार्यशाला में सरायरंजन के जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. कार्यशाला में म्यांमार, नेपाल, मंगोलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, कम्बोडिया, वियतनाम व भारत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. इसमें दक्षिण एशियाई देशों में स्थानीय सरकार की दशा व विकेंद्रीकरण पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही विगत वर्षों में हुई प्रगति का भी विशलेषण किया गया. इसमें प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा किये गये पहल व सुचारु रूप से संचालन पर खुलकर अपने विचार रखे. कार्यशाला से लौटने के बाद श्री निर्गुणी ने बताया कि भारत जैसे विशाल देश में यह सोचना कि संसद का नाम जानते हैं किंतु मुखिया, जिला पार्षद व नगर पार्षद का नाम बहुत कम जानते हैं. इससे यह प्रतीत होता है कि सामान्य जनमानस में स्थानीय निकायों के प्रति जागरूकता का अभाव है. उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा लगता है कि आने वाले समय में शिक्षक महिलाओं व युवाओं को स्थानीय निकाय के स्तर पर प्रतिनिधित्व करने की चुनौती स्वीकार करनी होगी. साथ ही संविधान सम्मत पंचायती राज व नगरपालिका की संस्था में जान फूंकनी होगी. इतना ही नहीं स्थानीय निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी संगठन बनानी चाहिए. इससे अफसरशाही पर अंकुश लगाने में मदद मिल सके. विदित हो कि भारत से श्री निर्गुणी, गुजरात की एक सरपंच सहित चार प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें