उजियारपुर. प्रखंड के डढि़या असाधर गांव के वार्ड संख्या छह स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चांे ने बुधवार को पोषाहार में मिली घटिया खिचड़ी की शिकायत करने कटोरा लिए पड़ोस में रहने वाली पंचायत के मुखिया मंजू देवी के घर पहंुचा. मुखिया ने संकूल समन्वयक राजीव रंजन, उपमुखिया सुनिल कुमार पाण्डेय, वार्ड सदस्य योगेन्द्र सहनी सहित कुछ स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी देते हुए बुलायी. मुखिया के यहां पहुचे बच्चे सुनील, सरोज, धर्मेन्द्र, प्रमोद, साजन, चंदन ने पूछताछ कर स्कूल निरीक्षण करने सभी गये. संकूल समन्वयक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मानक के अनुसार भोजन बनवाने का निर्देश देते हुए कई संचिका वगैरह देखा तथा बताया कि एचएम के शिथिलता के कारण नये शिक्षा समिति का गठन नहीं हो रहा है. शिक्षा समिति के सचिव कल्पना कुमारी के देवर सोहन पांडेय ने संकूल समन्वयक से कहा कि मेरी भाभी कई माह से दिनों गोवा में है. फिर पैसा की निकासी कैसे हो रही है. उपमुखिया ने पोषाहार को गुणवत्तापूर्ण बनवाने, स्कूल के शिक्षकों को समय पर स्कूल आने तथा कक्षा में बदमासी करने बाले छात्रों के अभिभावकों को विद्यालय पर बुला कर इसकी शिकायत करने को कहा. इस संबंध में एचएम रागनी कुमारी ने बतायी पोषाहार अच्चे ढं़ग से बनता है जिसे मैं खुद व अन्य शिक्षक चख कर संतुष्ट होकर ही बच्चों को भोजन कराते हैं. साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
खाना लेकर मुखिया के आवास पर पहुंचे बच्चे
उजियारपुर. प्रखंड के डढि़या असाधर गांव के वार्ड संख्या छह स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चांे ने बुधवार को पोषाहार में मिली घटिया खिचड़ी की शिकायत करने कटोरा लिए पड़ोस में रहने वाली पंचायत के मुखिया मंजू देवी के घर पहंुचा. मुखिया ने संकूल समन्वयक राजीव रंजन, उपमुखिया सुनिल कुमार पाण्डेय, वार्ड सदस्य योगेन्द्र सहनी सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement