7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : सोनपुर मंडल में टिकट चेकिंग से 22 करोड़ का राजस्व

सोनपुर मंडल में अब तक टिकट चेकिंग अभियान से 22 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई है.

समस्तीपुर . सोनपुर मंडल में अब तक टिकट चेकिंग अभियान से 22 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई है. 18 अगस्त को व्यापक मेगा टिकट चेकिंग अभियान से 25 लाख का राजस्व आया है. इस विशेष अभियान के दौरान मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों एवं ट्रेनों में साथ सघन टिकट जांच की गई. अभियान में कुल 3690 यात्रियों से चौबीस लाख 82 हजार नब्बे रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया. टिकट जांच दल ने बिना टिकट यात्रा, गलत श्रेणी में यात्रा, अनियमित टिकट व मासिक पास के दुरुपयोग जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की. इस दौरान सोनपुर मंडल के अनुभवी टिकट निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक एवं आरपीएफ टीमों ने प्रभावी समन्वय के साथ कार्य किया. अभियान के अंतर्गत यात्रियों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक भी किया गया. प्रत्येक टीटीई द्वारा औसतन प्रतिदिन 12 मामलों में कार्रवाई की जा रही है.प्रति टीटीई प्रतिदिन औसतन 8070 की राजस्व प्राप्ति हो रही है, जो कि पूरे पूर्व मध्य रेलवे में सर्वाधिक है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने कहा कि इसी तरह आगे भी टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेगा, जिससे यात्रियों की सुविधा में किसी प्रकार की कमी न हो और रेलवे के राजस्व में निरंतर वृद्धि होती रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel