Samastipur News:समस्तीपुर : प्रारंभिक कक्षाओं में कक्षा एक से आठ तक के चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान हुई अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में केवल 22.38 फीसदी बच्चों को ए ग्रेड हासिल हुआ है. पिछले कुछ वर्षों की तुलना में ए ग्रेड (81-100 फीसदी अंक लाने वाले ) में पास होने वाले बच्चों की प्रतिशत में वृद्धि हुई है. बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर के अनुसार उत्साहजनक स्थिति यह बतायी जा रही है कि इ और डी ग्रेड में पास होने वाले बच्चों का प्रतिशत काफी घटा है. चालू शैक्षणिक सत्र में इस परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 89.86 फीसदी है. बताते चलें कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में प्रारंभिक स्कूलों में नामांकित 585630 के विरुद्ध 526276 बच्चों ने भाग लिया. वर्ग एक में 90.94,दो में 90.67, तीन में 93.97, चार में 91.48 व वर्ग पांच में 90.25 फीसदी बच्चों ने अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में सम्मिलित हुए. इसी तरह वर्ग छह में 87.73, सात में 84.54 व आठ में 90.26 फीसदी बच्चे सम्मलित हुए. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट बताती है कि 24.27 फीसदी बच्चों ने बी ग्रेड (61 से 80%), 8.4 फीसदी बच्चों ने डी ग्रेड(33 से 40%) व 10.01 फीसदी बच्चों ने ई ग्रेड (0-32%) मिला है. सी ग्रेड (41 से 60 %) पास होने वाले बच्चों की संख्या शून्य बताई गई है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा जमालुद्दीन ने इस बाबत सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के हेडमास्टरों को निर्देश जारी किये हैं. परीक्षा से वंचित व कमजोर विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल क्लास संचालन करने को कहा गया है. विशेष कक्षा के संचालन को सभी विद्यालय के द्वारा दैनिक समय तालिका का निर्माण व उसका अनुपालन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

