Samastipur News:समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर रविवार को जिले के विभिन्न पुलिस थाना में अभियान चलाकर कुर्की एवं इश्तेहार का निष्पादन किया गया. वहीं शनिवार को समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त हुई. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान के दौरान 21 कुर्की का निष्पादन किया गया है. इसमें 08 अभियुक्तों के संपत्ति को कुर्क किया गया है.
– समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार 60 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
इसके अलावे 4 अभियुक्त जमानत व रिकॉल पर जमा किए गए, 6 नो ऐसेट रहा और 3 कुर्की के फिरार अभियुक्त मृत पाए गए. अभियान के दौरान 59 इश्तेहार का भी तामिला किया गया है. वहीं शनिवार को समकालिन अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं वाहन जांच के दौरान 27 वाहनों से 78 हजार 500 रुपये शमन की राशि वसूल की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है