21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण प्राप्त कर धरातल पर उतारें

कल्याणपुर. स्थानीय बीआरसी भवन में तीन दिवसीय पुस्तकालय एवं विद्यालय प्रबंधन तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई. मौके पर बीइओ ललन ठाकुर ने सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों से प्रबंधन का गुर सिखने के बाद विद्यालय में लागू कर बच्चों को लाभान्वित करने की बात कही. मौके पर प्रशिक्षक प्रभात कुमार, प्रवीण कुमार ने प्रबन्धन पर शिक्षकों […]

कल्याणपुर. स्थानीय बीआरसी भवन में तीन दिवसीय पुस्तकालय एवं विद्यालय प्रबंधन तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई. मौके पर बीइओ ललन ठाकुर ने सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों से प्रबंधन का गुर सिखने के बाद विद्यालय में लागू कर बच्चों को लाभान्वित करने की बात कही. मौके पर प्रशिक्षक प्रभात कुमार, प्रवीण कुमार ने प्रबन्धन पर शिक्षकों को विस्तार से बताया. विद्यापतिनगर : जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को बीआरसी प्रांगण में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला हुई़ अध्यक्षता बीइओ रामनरेश सिंह ने की़ इसमें शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत शिकायत निवारण प्रक्रिया को सरल बनाने के उपाय बताये गये़ कार्यशाला में विद्यालयों के साधन सेवी अलग अलग सात संकुल के संकुल समन्वयक एचएम विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव शामिल हुए. मोहिउद्दीननगर : बीआरसी भवन में 30 नवनियोजित शिक्षकों के लिए प्रेरणा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर बीइओ शमशाद अहमद ने प्रारंभ किया. इस अवसर पर कहा कि शिक्षक पूरी निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने में सचेष्ट रहे. प्रशिक्षण कार्यक्रम को शिवचंद्र प्रसाद नवीन ने संबोधित किया. मौके पर प्रशिक्षक एजाज अहमद अंसारी, उदय प्रसाद सिंह, उमाशंकर सिंह, बीआरसीसी ओमैर अहमद, जितेंद्र प्रसाद, सरोज सहनी व प्रशिक्षणार्थी प्रिंस कुमार व मनीष कुमार सिंह, फूल कुमारी, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें