कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. इसमें नगर निगम क्षेत्र के वार्ड आठ मूसेपुर गांव में आग लगने से एक ही परिवार के नौ लोगों के घर जल गये. इसमें घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गये. पीड़ितों में शत्रुघ्न राय, लक्ष्मण राय, भरत राय, मुकेश कुमार, मोहन राय, राजेश राय, गंगा राय उर्फ बबलू राय, अर्जुन राय शामिल हैं. इसमें शत्रुघ्न राय व अर्जुन राय के पशु शेड में बंधा चार गाय समेत कई पशुओं की झुलस कर मौत हो गई. गाय बचाने गयी शत्रुघ्न राय की पत्नी नागो देवी झुलस कर आंशिक रूप से जख्मी गयी. स्थानीय क्लीनिक में इलाज जारी है. अग्निशामक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. दूसरी ओर गोविंदपुर खजूरी वार्ड चार के श्रीनारायण दास, कृष्णा देवी, सीमा देवी, राजेश दास, अवधेश दास का घर जल कर राख हो गया. सीओ शशिरंजन ने बताया कि राजस्व पदाधिकारी जयनंदन प्रसाद को स्थल निरीक्षण के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है