विद्यापतिनगर : स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से बीस हजार रुपये की निकासी कर पैदल घर लौट रहे सेवानिवृत शिक्षक रामनाथ चौरसिया से बाइक सवार अपराधियों ने नाटकीय अंदाज में सोमवार को बीस हजार रुपये छीन लिये़ अपराधियों ने पहले पैर छूकर आर्शीवाद लिया़ फिर धोती से कमर में लिपटे रुपये की जानगारी ली.
फिर छीन कर फरार हो गये़ घटना को एसबीआई विद्यापतिनगर के नजदीक अंजाम दिया गया़ जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत शिक्षक रामनाथ चौरसिया मंगलवार को एसबीआइ के स्थानीय शाखा से बीस हजार रुपये की निकासी कर वापस अपने घर पैदल लौट रहे थे. बैंक से कुछ आगे बढ़ने पर बाइक सवार दो अपराधी युवक ने उन्हें रोक कर उनके पैर छुए़ आशीर्वाद लिया. वहीं कमर में रखे रुपये के विषय में पूछा़ अवकाश प्राप्त शिक्षक ने बीस हजार रुपये होने की जानकारी दी.
तब अपराधी बाइक सवार युवक उन्हें सड़क से थोड़ी दूर ले जाकर रुपये को सुरक्षित रखने की बात कह उनका रुपया छीन कर फरार हो गया़ घटना को लेकर पीड़ित शिक्षक ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात दो युवक पर रुपये छीन लिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है़ एसएचओ शिवजी पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.