23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुसरीघरारी में ट्रक की ठोकर से महिला रेलकर्मी की मौत

बाइक चला रहा चचेरा देवर घायल डीआरएम आफिस में लेखा लिपिक के पद पर कार्यरत थीं आभा सरायरंजन : मुसरीघरारी-समस्तीपुर मुख्य पथ पर यूनियन बैंक के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला रेलकर्मी की मौत हो गई. वहीं बाइक चालक भी घायल हो गया. मृतका की पहचान मुसरीघरारी […]

बाइक चला रहा चचेरा देवर घायल

डीआरएम आफिस में लेखा लिपिक के पद पर कार्यरत थीं आभा
सरायरंजन : मुसरीघरारी-समस्तीपुर मुख्य पथ पर यूनियन बैंक के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला रेलकर्मी की मौत हो गई. वहीं बाइक चालक भी घायल हो गया. मृतका की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी निवासी स्व. राजेश कुमार झा की पत्नी आभा रानी (50) एवं घायल बाइक चालक की पहचान उसके चचेरे देवर विकास कुमार (23) के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि आभा रानी समस्तीपुर स्थित डीआरएम ऑफिस में लेखा लिपिक के पद पर कार्यरत थी. बुधवार की शाम वह अपने चचेरे देवर के साथ बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रही थी.
इसी बीच मुसरीघरारी-समस्तीपुर मुख्य पथ पर यूनियन बैंक के समस्तीपुर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया. ठोकर मारने के बाद जान बचाकर भागने के क्रम में ट्रक चालक ने ट्रक को महिला की कमर पर चढ़ा दिया. इसके बाद वह वाहन समेत दक्षिण दिशा में भाग निकला. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल देवर-भाभी को तत्काल निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.
जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल महिला को समस्तीपुर भेजा गया. समस्तीपुर से भी नाजुक स्थिति में उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के दौरान चकलालशाही के समीप उसकी मौत हो गयी. वहीं घायल देवर की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. पोस्टमार्टम के बाद का शव उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतका का इकलौता पुत्र अमरदीप राजेश महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक निजी कंपनी में अभियंता के पद पर कार्यरत है.
सूचना मिलते ही वह घर के लिए रवाना हो चुका है. मृतका के उदापट्टी स्थित आवास पर उसका देवर अवधेश कुमार झा, मुकेश कुमार झा, मुखिया माधुरी देवी, पूर्व मुखिया शशिनाथ झा, अमरनाथ झा, कृष्ण कुमार झा, अजय कुमार झा शोकाकुल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel