सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग गांव के समीप एनएच 322 पर शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतक की पहचान बथुआ बुजुर्ग पंचायत के महादलित बस्ती निवासी मेघन सादा (62) के रूप में की गई है. घटना की बाबत ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति शुक्रवार की सुबह डीहवारणी स्थान के निकट चाय पीने के लिए आया था.
चाय पीकर वापस सड़क किनारे होकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में मुसरीघरारी ओर से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. उसके बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मुसरीघरारी पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही मुसरीघरारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिवार में शोक की लहर पसर गई है.