शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) : पटोरी बाजार के दवा व्यवसायी उषा ड्रग के संचालक रणधीर कुमार की दवा से भरे पिकअप वैन को अपराधियों ने हथियार के बल पर वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के सलहा के निकट लूट लिया. जानकारी के अनुसार, वह पटना से दवा खरीद कर मंगलवार की देर रात पटोरी लौट रहे थे, सलहा के निकट हाजीपुर जंदाहा पथ पर रात के 12: 45 बजे स्विफ्ट गाड़ी से अपराधियों ने पीछा कर ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को घेर लिया. छह अपराधियों ने हथियार के बल रणधीर कुमार एवं चालक को गाड़ी से उतारा.
व्यवसायी से मोबाइल, 15 हजार रुपये, चेक बुक एवं अन्य कागजात छीन कर दवा सहित पिकअप वैन लेकर फरार हो गये. व्यापारी ने इसकी सूचना पुिलस को दी. पुिलस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की.