28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी पर निकले युवक की दौलतपुर चौर में मिली लाश

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अटकी पुलिस व परिजनों की निगाहें कल्याणपुर : घर से ड्यूटी के लिए निकले युवक की लाश दौलतपुर गांव के चौर में गेहूं खेत से बरामद की गयी है. मृतक सीमावर्ती वारिसनगर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी संजय राय के पुत्र वरुण राय (23) के रूप में की गयी है. पुलिस […]

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अटकी पुलिस व परिजनों की निगाहें

कल्याणपुर : घर से ड्यूटी के लिए निकले युवक की लाश दौलतपुर गांव के चौर में गेहूं खेत से बरामद की गयी है. मृतक सीमावर्ती वारिसनगर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी संजय राय के पुत्र वरुण राय (23) के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना स्थल को देखकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. वैसे परिजन व पुलिस दोनों की निगाहें अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट पर आकर अटक गयी है.

घटना के संबंध में मृतक के पिता का बताना है कि उसके दो पुत्र विकास व वरुण दरभंगा जिला के चूनाभट्टी स्थित सुधा डेयरी में दूध पैकिंग का काम करते हैं. विकास की ड्यूटी दिन के दो बजे से होती है. जबकि वरुण रात आठ बजे शुरू होता है. किसी बात को लेकर बुधवार को दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था. उस वक्त वे खुद खेत में थे. दोपहर को बड़ा भाई अपनी ड्यूटी के लिए चला गया.

शाम ढलने पर वरुण मवेशी का चारा काटने के बाद पशुओं को खिलापिला कर ड्यूटी के लिए घर से निकल गया था. इसी बीच गुरुवार की सुबह नौ बजे दौलतपुर चौर के गेहूं खेत में वरुण की लाश पाये जाने की सूचना मिली. मौके पर पहुंच कर परिजनों ने उसकी पहचान की. जिस स्थल पर उसकी लाश मिली है उससे कुछ दूरी पर मफलर फेंका हुआ था.

जबकि उसका चप्पल शव से कुछ दूरी पर था. लाश वाले स्थल के आसपास जई व जनेरा की फसल को देखकर प्रतीत होता है कि किसी ने उसे बेरहमी से रौंदा है. जिससे घटना को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जतायी जाने लगी है. कुछ लोग इसे हत्या से जोड़ कर देख रहे हैं. परंतु शव के उपर कहीं भी जख्म का निशाना नहीं पाया गया है. जिससे जहरखोरी की बात भी कही जा रही है.

इसी आधार पर परिजन भी हत्या की आशंका जता रहे हैं. इस बावत संपर्क करने पर कल्याणपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह का बताना है कि पुलिस ने घटना स्थल की जांच की है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु के सही-सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मृतक के पिता का बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जल्द ही घटना का खुलासा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें