समस्तीपुर : रेलवे के पार्सल में मिले 62 बोरे अवैध गुटखा-जर्दा जब्त करने के मामले में 55 दिन बाद भी जीआरपी पुलिस खाली हाथ है. अब तक पुलिस को इस गुटखे के बुक कराने वाले लोगों का अता पता नहीं मिल सका है. इसके लिये जीआरपी पुलिस ने समस्तीपुर जंक्शन के पार्सल विभाग के पास बुकिंग करने वाले का पता की जानकारी देने को कहा है.
Advertisement
55 दिन बाद भी नहीं मिला बुकिंग का पता
समस्तीपुर : रेलवे के पार्सल में मिले 62 बोरे अवैध गुटखा-जर्दा जब्त करने के मामले में 55 दिन बाद भी जीआरपी पुलिस खाली हाथ है. अब तक पुलिस को इस गुटखे के बुक कराने वाले लोगों का अता पता नहीं मिल सका है. इसके लिये जीआरपी पुलिस ने समस्तीपुर जंक्शन के पार्सल विभाग के पास […]
मगर फिलहाल तक पार्सल विभाग की ओर से बुकिंग करने वाले लोगों का अतापता की जानकारी पुलिस को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जिसके कारण जांच की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. विगत दिनों रेल एसपी के दौरे में भी इस बावत पार्सल विभाग की ओर से देरी करने का मामला उठा था.
मगर इस पार्सल को बुक करने वाले लोगों का अता पता नहीं मिल पाने के कारण मामला अधर में अटका हुआ है. बता दें कि 5 नवंबर को छपरा-टाटा एक्सप्रेस के पार्सल से 62 बोरा गुटखा बरामद किया गया था.
संदेह होने पर पार्सल ने पुलिस को जब्त कर लिया. इसके बाद जीआरपी के समक्ष इस बोरा को खोला गया. जिसमें गुटखा के साथ ही जर्दा भी पाया गया था. जिसके बाद रेल पुलिस ने इस जब्त कर लिया. इसके बाद इसे रेल थाना लाकर रख दिया गया. स्थानीय रेल थानाध्यक्ष रणजीत कुमार का बताना है कि पार्सल से बुकिंग करने वाले लोगों का पता देने को कहा गया है. मगर अब तक यह नहीं उपलब्ध हो पाया है जिसके कारण जांच आगे नहीं बढ पा रही है. जैसे हीपता मिल जाता है तो उसकी जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement