समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर मंगलवार को 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद से कटकर अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर के बहुआरा निवासी जवाहर राम के रुप में की गयी है. जीआरपी पुलिस ने मृतक के घरवालों को घटना की सूचना दे दी है.
जानकारी के अनुसार घटना समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 के पश्चिमी फुट ओवरब्रिज के पास घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 3 पर खड़ी थी. इस दौरान ट्रेन को ग्रिन सिगनल मिल गया. ट्रेन पकड़ने के लिये जवाहर दौड़ा. चढ़ने के क्रम में उसका पांव फिसल गया.
जब तक आसपास के लोग उसे बचाने की कोशिश करते वह ट्रेन के नीचे पटरियों पर चला गया. जिससे उसका दोनों पांव कमर से कट गया. चेहरा भी बीच में कट गया. मौत की सूचना मिलते ही जंक्शन पर अफरातफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि ट्रेन के नीचे यात्री को आते देखकर गार्ड ने बचाने की कोशिश की. मगर वह कामयाब नहीं हो पाया. इस बीच कंट्रोल के सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने लाश को जब्त कर लिया. जिसके बाद उसके पास के कागजातों से मृतक की पहचान की जा सकी.