कल्याणपुर (समस्तीपुर) : शादी के बाद दहेज में स्कॉर्पियो नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव की है. मायके वालों द्वारा घटना की सूचना दिये जाने के बाद रविवार की शाम स्थानीय पुलिस ने महिला का शव उसके ससुराल से बरामद की.
महिला गांव के ही मनीष कुमार सिंह की 22 वर्षीया पत्नी रजनी प्रिया है. घटना को लेकर महिला के पिता शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के सौली निवासी उमेश सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने दामाद और उसके परिजनों को आरोपित करते हुए कहा है कि दहेज में चार चक्का वाहन नहीं देने के कारणससुराल वालों ने उसकी पुत्री रजनी की हत्या कर दी. पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के बाद मायके वालों को सौंप कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है़