सर्द व कोहरे को देखते हुए रेलवे की ओर से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आदेश
समस्तीपुर : सर्दी व कोहरे की मार अभी ट्रेनों पर शुरू नहीं हुयी है. मगर इसके असर को देखते हुये समस्तीपुर रेल मंडल इससे जुझने के लिये पहले ही तैयारियों में जुट गया है. ट्रेनों के इंजनों को फॉग सेफ्टी डिवाइस से लैस करके ही ट्रेनों का परिचालन विभिन्न रेलखंडों पर किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार कोहरे के दौरान ट्रेनों की सुरक्षा को देखते हुये फॉग सेफ्टी डिवाइस लोको में लगा दिये गये हैं.
जिससे कोहरे के दौरान भी लोको पायलटों को किसी तरह की समस्या न हो व ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन किया जा सके. इस बाबत डीओएम मनोज कुमार ने बताया कि कोहरे के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.
इस दौरान करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर कॉशन के साथ ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. हालांकि यह तभी होगा जब रेलखंड पर घना कोहरा छायेगा. इसके अलावा सभी स्टेशनों को पटाखे उपलब्ध करा दिये गये हैं. साथ ही सभी चिन्हित ट्रेकों की मार्किंग की व्यवस्था भी की गयी है.
नई तकनीक से लैस फॉग डिवाइस से ट्रेनों की सेफ्टी बढ़ेगी. साथ ही ट्रेनों के लोको पायलटों को भी बहुत मदद मिलेगी. सिग्नल के करीब पहुंचने पर लोको पायलट डिवाइस के जरिये अलर्ट हो जायेंगे. इससे कोहरे में सिग्नल पार करने के मामले कम होंगे. जबकि, मानवरहित क्रॉसिंग पर लोको पायलट हॉर्न दे सकेंगे.
