गुरुवार को पहले दिन 10 मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन
समस्तीपुर :सदर अस्पताल में नवनिर्मित नेत्र विभाग के ओटी में गुरुवार से काम शुरू हो गया है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे दस नेत्र रोगियों का मुफ्त ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया. जिन मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया है उनमें पूसा के चंदौली गांव की आशा देवी, बंगाली टोला की जतारन देवी, दलसिंहसराय कापन के सोती राम, भटौड़ा की रामपरी देवी के अलावा रघुनंदन सहनी,हरेराम दास आदि शामिल हैं. इन रोगियों के आंखों का शुक्रवार को ऑपरेशन किया जायेगा़ गुरुवार को इनकी आंखों का जांच कर ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गयी है़ यहां बता दें कि अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर का निर्माण कराया गया है.
मरीजों के आंख से संबंधित समस्याओं को जांचने के लिए ओटी के बगल में एक जांच रूम भी बनाया गया है. जिसमें कंप्यूटराइज मशीनें लगायी गयी हैं. जिसकी मदद से मरीजों के आंखों का प्रेसर जांच किया जायेगा. साथ ही आंख के पर्दा का जांच, दोनों चेंबर का जांच के साथ-साथ रोगों की पहचान करने में भी मदद मिलेगी. साथ ही ऑपरेशन के दौरान खून बहना कम किया जा सके इसके लिए कॉट्री मशीन लगायी गयी है.