द्वारिका, शिरडी, सोमनाथ व उज्जैन के भी होंगे दर्शन
Advertisement
यात्री करेंगे शिरडी व सोमनाथ का दर्शन, आइआरसीटीसी ने दिया ट्रेन
द्वारिका, शिरडी, सोमनाथ व उज्जैन के भी होंगे दर्शन दो फरवरी को रक्सौल से समस्तीपुर होकर होगी रवाना समस्तीपुर : सोमनाथ सहित मध्य भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन उत्तर बिहार के लोग भी कर सकेंगे. आइआरसीटीसी ने उत्तर बिहार के यात्रियों के लिये आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह […]
दो फरवरी को रक्सौल से समस्तीपुर होकर होगी रवाना
समस्तीपुर : सोमनाथ सहित मध्य भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन उत्तर बिहार के लोग भी कर सकेंगे. आइआरसीटीसी ने उत्तर बिहार के यात्रियों के लिये आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन अगामी 2 फरवरी 2020 को रक्सौल से रवाना की जायेगी. यह दरभंगा, समस्तीपुर होते हुये रवाना होगी.
यह ट्रेन सोमनाथ के अलावा यात्रियों को द्वारिका, नासिक, शिरडी व उज्जैन का भी दर्शन करायेगी. आइआरसीटीसी की ओर से इस ट्रेन के लिये बुकिंग की भी शुरुआत कर दी गयी है. इजेडबीडी 43 कोड के साथ यह ट्रेन 2 फरवरी को रक्सौल से सुबह में रवाना की जायेगी.
इसके बाद इस ट्रेन का पहला ठहराव सीतामढ़ी दिया जायेगा. सीतामढ़ी के बाद यह ट्रेन दरभंगा व समस्तीपुर रुकेगी. इसके बाद अगला बोर्डिंग प्वाइंट मुजफ्फरपुर होगा. मुजफ्फरपुर के बाद इस ट्रेन को पाटलीपुत्रा होते हुये पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुये इलाहाबाद रवाना कर दिया जायेगा.
11 रात व 12 दिनों की इस यात्रा में यात्रियों को खाने पीने, सुरक्षा, भक्ति संगीत आदि सेवा आइआरसीटीसी की ओर से उपलब्ध करायी जायेगी. इस दौरान यात्री स्लीपर क्लास में यात्रा करेंगे. इसे आइआरसीटीसी ने संगम स्नान शिरडी ज्योर्तिलिंग यात्रा का नाम दिया है. बताते चलें कि इससे पहले रक्सौल से इसी नवंबर माह के 18 तारिख को भी एक आस्था सर्किट ट्रेन को रवाना किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement