सिंघिया (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के टारा गांव स्थित बाबा पोखर में गुरुवार को डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला. मृतक गांव के ही पंकज राय के पुत्र अंबर राय (8) व उसकी फुफेरी बहन दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना अंतर्गत इटहर गांव निवासी दिलीप राय की पुत्री सपना कुमारी (15) थी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. बताया जाता है कि बाबा पोखर के निकट हीकृत नारायण राय ने एक घर बना रखा है. उस वक्त घर पर सपना व अंबर के अलावा कई अन्य बच्चे भी थे. शौच के लिए अंबर पोखर के किनारे गया था.
जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगा. अपने ममेरे भाई को डूबता हुआ देख कर सपना उसे बचाने के लिए पोखर में गयी. इसी क्रम में दोनों पानी की गहराई में समाते चले गये. आसपास मौजूद बच्चों ने कुछ देर तक दोनों को पानी से बहार नहीं निकलता देख इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजनों ने तालाब में उनकी खोजबीन शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव पानी से बाहर निकाला गया.
लोगों ने बताया कि कुछ ही दिनों पहले सपना अपने नाना के घर टारा निवासी कृत नारायण राय के यहां आयी थी. वह इंटर में पढ़ती थी. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.