पटना से हुई गिरफ्तारी
Advertisement
दर्जनों कांडों का वांछित भगवान दास गिरफ्तार
पटना से हुई गिरफ्तारी बिथान : एक दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामलों में फरार चल रहा कुख्यात अपराधकर्मी भगवान दास को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने पटना के टिकिया टोली में शिवशंकर यादव के लॉज में शरण ले रखी थी. तीन जिलों की पुलिस उसे खोज रही थी. इसी बीच खगड़िया पुलिस […]
बिथान : एक दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामलों में फरार चल रहा कुख्यात अपराधकर्मी भगवान दास को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने पटना के टिकिया टोली में शिवशंकर यादव के लॉज में शरण ले रखी थी. तीन जिलों की पुलिस उसे खोज रही थी. इसी बीच खगड़िया पुलिस को जानकारी मिली थी कि भगवान पटना में कहीं छुपा हुआ है.
यह जानकारी एसएसपी गरिमा मलिक को मिली और उन्होंने सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया. काफी मुश्किल के बाद भगवान का लोकेशन सुल्तानगंज इलाके का मिला और फिर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. भगवान के खिलाफ खगड़िया के अलौली, समस्तीपुर के विधान व बेगूसराय के बखरी थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
बिथान व अलौली थाना क्षेत्रों में गोली मारकर हत्या करने व लूट मामले में पुलिस को तलाश थी. गिरफ्तारी को लेकर कई बार बिथान थाना के धरहरवा गांव में छापेमारी की गयी थी लेकिन वह भाग निकला था. पुलिस सूत्रों की मानें तो उस पर अकेले अलौली थाना में चार से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं.
बिथान थाना क्षेत्र में भी आपराधिक गतिविधि में कई बार उसका नाम आया था. पुलिस को चकमा देते हुए भगवान दास गिरफ्तारी से बचा रहा. हाल के दिनों में सीमावर्ती क्षेत्र में गढ़पुरा के एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी की धरहरवा एवं बेलाही के समीप गोली मारकर हत्या व लूट की घटनाक को अंजाम दिया गया था.
इसमें भी संलिप्तता सामने आयी थी. पुलिस हर बार उसे पकड़ने की कोशिश नाकाम हो जा रही थी. हाल ही में एक संगीन मामले में न्यायालय के आदेश पर भगवान दास के घर की कुर्की जब्ती भी की गई थी. उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास जारी था. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि कुख्यात भगवान दास की गिरफ्तारी को लेकर समस्तीपुर के पुलिस अधिकारी के द्वारा पटना में छुपे होने की सूचना दी गई थी. इस सूचना पर पटना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बिथान पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद भगवान दास को पुलिस अभिरक्षा में बिथान लाया गया. अलौली थाना को सुपुर्द कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि भगवान एक केस में जेल जा चुका था. अभी जमानत पर था. कई मामलों में फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. भगवान दास की गिरफ्तारी के लोगों ने राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement