18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा से कुचलकर किशोर की मौत, पुलिस को खदेड़ा

चालक को पीट-पीट कर किया अधमरा, रेफर विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एकडारा गांव में गुरुवार को बालू लदे हाइवा से कुचल कर किशोर की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही लैलुन पासवान का पुत्र अनीष कुमार (15) है. घटना के बाद भाग रहे हाइवा चालक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया उसकी […]

चालक को पीट-पीट कर किया अधमरा, रेफर

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एकडारा गांव में गुरुवार को बालू लदे हाइवा से कुचल कर किशोर की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही लैलुन पासवान का पुत्र अनीष कुमार (15) है. घटना के बाद भाग रहे हाइवा चालक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया उसकी जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया. चालक बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना अंतर्गत पखठौल निवासी रामचरित्र सहनी का पुत्र अनिल सहनी (35) है. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने मौके से खदेड़ दिया.
दुर्घटनाग्रस्त हाइवा में आग लगा दिया. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. घटना के बारे में बताया जा रहा है अनीष दूध लाने जा रहा था. इसी क्रम में वह हाइवा की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने लाश की पहचान कर वाहन को खदेड़ कर रोक लिया.
भाग रहे चालक को पकड़ कर जमकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. इसमें दरोगा रामेश्वर राम, सअनि़ योगेन्द्र सिंह, पुलिस कर्मी विश्वनाथ महतो, राजेन्द्र कुमार, पवन कुमार, अशोक शर्मा, रामसुन्द्र महतो, रामचन्द्र यादव आदि जख्मी हो गये. जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी में चलाया जा रहा है.
उग्र हो रहे विरोध की सूचना पर रोसड़ा एवं विभूतिपुर की दंगा निरोधी पुलिस मौके पर पहुंच कर कामान सभांलते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ धीरज कुमार ने परिजन को 20 हजार का चेक दिया. घटना के बाद से जहां एकडारा में सन्नाटा है, वहीं परिजनों के चित्कार से इलाका दहल रहा है. अनीष की मां रेणु देवी रो-रो कर अचेत हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें