समस्तीपुर : जिले के वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान के पुत्र से पांच लाख की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. रंगदारी मांगने वालों ने उनके पुत्र अर्जुन कुमार के मोबाइल पर फोन किया है. रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को गोली मार देने की धमकी भी दी गयी है.
इसको लेकर पूर्व विधायक काशीपुर वार्ड संख्या 12 निवासी श्री पासवान ने नगर थाना पुलिस से लिखित शिकायत की है. घटना को लेकर कहा गया है कि सोमवार की रात 10:14 बजे उनके पुत्र अर्जुन के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आया. जिस पर दूसरी ओर से फोन करने वाले ने रंगदारी मांगी.
इस घटना के बाद से विधायक के परिवार वाले सहमे हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने एहतियातन पुलिस को सूचित कर दिया है. नगर पुलिस ने आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन शुरू कर दी है.