हसनपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के बड़गांव काली मंदिर घाट में दीवार गिरने से रविवार की सुबह दो व्रतियों की मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये. डीएम शशांक शुभंकर ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक उपलब्ध कराया है. अस्पताल पहुंच कर घायलों का हर संभव उपचार करने की हिदायत दी है.
मृतकों की पहचान बड़गांव निवासी मिथिलेश पोद्दार की पत्नी लीला देवी व रवींद्र पोद्दार की पत्नी बच्ची देवी के रूप में की गयी है. घायलों में राम कुमार पोद्दार की पत्नी रीता देवी, रामविलास पोद्दार की पत्नी माया देवी, सूर्यकांत पोद्दार, सुदामा देवी, देवकांत पोद्दार, रोशन कुमार, उषा देवी, आशा देवी, सत्यम कुमार, गिरिजा देवी, मंगली देवी, बच्ची कुमारी आदि शामिल हैं. इसके अलावा भगदड़ में गांव के कई लोगों के भी चोटिल होने की जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के लिए गांव के लोग बड़गांव काली मंदिर स्थित तालाब पर रविवार की अहले सुबह पहुंचे थे. सूर्योदय होने के साथ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ समर्पित कर रही थीं. मंदिर के बगल में चबूतरे पर काफी संख्या में लोग बैठे थे.
अचानक चबूतरा धंसने लगा. इससे भगदड़ मच गयी. जब तक लोग संभलते तब तक मंदिर के पीछे वाली दीवार माता की प्रतिमा के साथ तालाब में जा गिरी, जिसमें कई व्रती महिलाएं दब गयीं. लोगों ने किसी तरह व्रतियों को खींच कर पानी से बाहर निकाला. साथ ही जेसीबी बुलाकर दीवार के मलबे को हटाने का काम शुरू किया. इस दौरान मलबे के नीचे दबी लीला देवी व बच्ची देवी को भी निकाल कर पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.