सरायरंजन :थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के सिंघियाही चौर में मंगलवार की सुबह नदी में डूब कर एक तील वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान बलभद्रपुर महिषी निवासी रंजीत राम के पुत्र अमन कुमार (3) के रूप में की गई है. घटना के बाबत लोगों ने बताया कि उसकी मां सरिता देवी मवेशी के लिए उक्त चौर से चारा लाने गई थी.
साथ में उसका पुत्र भी था. नदी के किनारे अमन खेल रहा था. उसी दौरान नून नदी में फिसल कर गिर गया. बच्चे को नहीं देखने के बाद महिला द्वारा काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ अता पता नहीं चला. छठ के लिए घाट बना रहे स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में उतरकर खोजबीन शुरू की. इस दौरान बीच नदी में जलकुंभी में बच्चा फंसा हुआ मिला.
जब तक बच्चे को बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय ग्रामीण मुकेश कुमार राय ने घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी है. मौत की खबर सुनने के बाद स्थानीय लोगों की घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गयी. मृतक की मां सरिता देवी, पिता रंजीत राम सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. गांव में भी मातम पसर गया था. घटना की सूचना पर सीओ विजय कुमार तिवारी, जिला पार्षद अध्यक्ष प्रेमलता, जिला पार्षद हरेराम सहनी, रविंद्र पासवान पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं.