समस्तीपुर : समस्तीपुर पूर्णिया कोर्ट रेलखंड पर अब 100 के किलोमीटर की गति से ट्रेन दौड़ सकेगी बुधवार को प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर केडी रल की अगुवाई में रेलवे की टीम ने सहरसा से पूर्णिया रेलखंड के बीच स्पीड ट्रायल लिया. जिसमें प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने ट्रेन की गति बढ़ाने की मंजूरी दे दी. मुरलीगंज से बनमनखी के किलोमीटर 56. 15 से 36. 58 के बीच पहले 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन थी. जिसे बढ़ाकर अब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दी जा सकेगी.
इसी तरह दौराम मधेपुरा से मुरलीगंज के बीच किलोमीटर संख्या से 56.15 के बीच पहले 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन थी. जिसे बढ़ाकर अब 100 किलोमीटर की गति दी जा सकेगी. वहीं बनमनखी से पूर्णिया के बीच 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार कर दी गई है.
इस रेलखंड पर 36.58 से 1.13 के बीच रेल की स्पीड की गति पढ़ाने के लिए लिया गया. इसमें ट्रैक के कि जब जांच की गई तो वह अधिकतम मान के 1.15 से कम पाया गया. जिसके बाद ट्रेन की गति बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई. इस अवसर पर समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी के साथ पूरी टीम भी उपस्थित थी.