दलसिंहसराय : गुजरात के अहमदाबाद में संपन्न 29वें ऑल इंडिया जीभी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप स्माल बोर एयर पिस्टल में दलसिंहसराय की बेटी ने अपने फन का जौहर दिखाया है. इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की महिला निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था.
इस शूटिंग चैंपियनशिप में दलसिंहसराय शहर के किशोरीलाल बंका की पौत्री एवं स्व. मंजू देवी व दीपक बंका की पुत्री हिमानी बंका ने भी भाग लिया था. जिसमें हिमानी को राष्ट्रीय स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है. फिलवक्त वह लखनऊ में रह कर तैयारी कर रही है. उसकी इस सफलता से अनुमंडलवासियों में हर्ष का माहौल है.
इसकी सफलता को लेकर जयंत कुमार चौधरी, सतवंत कुमार चौधरी, मो. नवाब, प्रियवंत कुमार चौधरी, संजय सोनी, राजीव कुमार चौधरी, राजेश पासवान, चन्दन प्रसाद, दीपक कुमार, मो. जाबिर, गोविंद राकेश, रवि कुमार आदि ने उसे बधाई दी है.