समस्तीपुर : आदर्शनगर मोहल्ला से पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें सोनवर्षा निवासी धर्मेंद्र राय उर्फ टाइगर, नक्कू स्थान निवासी शुभम सिंह एवं मुसरीघरारी थाना के रूपौली निवासी पवन कुमार हैं. इनके पास से चोरी की होंडा लिवो बाइक बरामद हुई.
बुधवार की शाम एसआई चंद्रकांत टुडु दल के साथ गश्ती में थे कि आदर्श नगर मोहल्ला में कुछ युवकों द्वारा चोरी की बाइक की बिक्री की बात पता चली. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो युवक भाग खड़े हुए. पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं 2 युवक भागने में सफल हो गये. पुलिस ने इस घटना को लेकर थाने में 5 युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.