समस्तीपुर : शहर के गणेश चौक से गायब इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी अजय चौरसिया को दिल्ली से लाने गयी पुलिस निराश होकर लौट आयी है. बताया जाता है कि पुलिस के दिल्ली पहुंचने से पहले ही व्यवसायी अपने परिचित के बबाना स्थित घर से फरार हो गया. व्यवसायी कहां गया इसकी जानकारी उसके परिचित के पास भी नहीं थी.
पुलिस की टीम वहां खोजबीन करने के बाद लौट आयी है. वैसे इस घटना के बाद से व्यवसायी के अपहरण होने की आशंका अब पूरी तरह से खत्म हो गयी है़ पुलिस एवं जानकारों का कहना है कि मार्केट से लाखों रुपये कर्ज लेने के कारण ही व्यवसायी शहर से फरार हो गया है़ यहां बता दें कि दस दिन पूर्व गणेश चौक स्थित गणपति इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक अजय चौरसिया अपने दुकान से स्कूटी से निकले थे. उसकी स्कूटी हाजीपुर जंक्शन पर लावारिस अवस्था में मिलने की सूचना के बाद पुलिस हड़कत में आयी थी. इसके बाद लापता व्यवसायी के मोबाइल का लोकेशन दिल्ली के बबाना में मिल रहा था. साथ ही उसने समस्तीपुर के एक साथ को किसी संबंधी के मोबाइल से फोन भी किया था. इसके बाद पुलिस उसकी खोज रविवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुई थी.