10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने बंद पड़े कार्यालय का खुलवाया ताला

रोसड़ा : एसकेआरएमएन महिला कॉलेज में विगत 6 माह पूर्व से प्राचार्य की कुर्सी को लेकर चल रहे विवाद का शनिवार को समाधान हो गया. एसडीओ द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ नरेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ कार्यालय का ताला खुलवाने कॉलेज परिसर पहुंचे. परंतु दंडाधिकारी के कॉलेज पहुंचने की भनक लगते ही दूसरे पक्ष […]

रोसड़ा : एसकेआरएमएन महिला कॉलेज में विगत 6 माह पूर्व से प्राचार्य की कुर्सी को लेकर चल रहे विवाद का शनिवार को समाधान हो गया. एसडीओ द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ नरेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ कार्यालय का ताला खुलवाने कॉलेज परिसर पहुंचे.

परंतु दंडाधिकारी के कॉलेज पहुंचने की भनक लगते ही दूसरे पक्ष के दावेदार प्रो. रामकरण महतो ने दंडाधिकारी के पहुंचने से पूर्व ही कार्यालय का ताला खोल दिया. सीओ ने सभी कार्यालय एवं कार्यालय में रखे आलमीरा आदि की वीडियोग्राफी करवाकर आवश्यक जानकारी लेते हुए कार्यालय व आलमीरे की चाबी एक पक्ष के प्रभारी प्राचार्य प्रो. हरिश्चन्द्र पंडित के हाथों में सौंप दिया. बता दें कि कॉलेज में शासी निकाय द्वारा प्रो. रामकरण महतो को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया था जबकि वरीयता के आधार पर प्रो. हरीश चंद्र पंडित ने प्राचार्य पद के लिए अपना दावा किया था.

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रो. पंडित को प्रभारी प्राचार्य बनाए जाने का आदेश प्राप्त था. बावजूद प्रोफ़ेसर महतो प्राचार्य कक्ष में ही तालाबंदी कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें