मोरवा : हलई ओपी के लडुआ पंचायत स्थित दादनपुर में सामाजिक सौहार्द बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. दो गुटों में गत एक महीने में हुई कई घटनाओं ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. मंगलवार की रात दहशत फैलाने के लिये बम विस्फोट किया गया. हालांकि हलई पुलिस इस घटना को सोची समझी साजिश बता रही है. पूर्व की घटनाओं से इसका तार जोड़कर मामले की छानबीन करने की बात कर रही है.
घटना के बारे में पांचू साहनी के बेटे विनोद साहनी ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पांच-सात की संख्या में आये लोगों ने दरवाजे पर बनी झोपड़ी पर बम विस्फोट किया. जिसके बाद झोपड़ी में आग लग गयी. आग तो किसी तरह बुझा दिया गया. लेकिन बम के निशान अब भी मौजूद नजर आ रहे हैं. इस बाबत करीब आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी के लिये ताजपुर पुलिस को आवेदन सौंपा गया है. हलई ओपी अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि करीब एक महीने पहले विनोद साहनी की बाइक चोरी हुई थी.