21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका, जांच में जुटी पुलिस

सिर पर जोरदार प्रहार करने के पाये गये निशान अज्ञात युवक की पहचान में जुटी मथुरापुर ओपी की पुलिस अन्यत्र हत्या कर शव को फेंके जाने की जतायी जा रही आशंका वारिसनगर : अज्ञात अपराधियों ने युवक की हत्या कर लाश को मथुरापुर ओपी के गोविंदपुर गांव स्थित गुमटी संख्या 124 के समीप रेलवे ट्रैक […]

सिर पर जोरदार प्रहार करने के पाये गये निशान

अज्ञात युवक की पहचान में जुटी मथुरापुर ओपी की पुलिस
अन्यत्र हत्या कर शव को फेंके जाने की जतायी जा रही आशंका
वारिसनगर : अज्ञात अपराधियों ने युवक की हत्या कर लाश को मथुरापुर ओपी के गोविंदपुर गांव स्थित गुमटी संख्या 124 के समीप रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्यारे ने उसके सर पर किसी भारी हथियार से प्रहार किया है. जिसके निशान मृतक के सर पर पाये गये हैं.
मथुरापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराया है. शव की पहचान की कवायद की जा रही है. मृतक की उम्र करीब तीस वर्ष होगी. उसके शरीर पर गंजी व जंघिया ही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अन्य दिनों की भांति ही मंगलवार की सुबह स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. बूढी गंडक से सटे गोविंदपुर गांव के निकट रेलवे ट्रैक के पास अचानक किसी की नजर ट्रैक किनारे पड़ी युवक की लाश पर पड़ी.
लोगों ने तत्काल घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी. कुछ ही देर में मथुरापुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मामला रेल पुलिस का बताते हुए उसे सूचित किया गया. परंतु रेल पुलिस नहीं पहुंची. जिसके बाद ओपी पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा. घटना स्थल पर जुटे आसपास के लोगों से युवक की पहचान कराने का प्रयास किया. परंतु इसमें सफलता नहीं मिली.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक की किसी भारी हथियार से सर पर वार कर हत्या की गयी प्रतीत होता है. घटना स्थल पर मिले शव को देखने से पता चलता है कि हमलावरों ने किसी अन्य जगह पर घटना को अंजाम दिया है. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को मथुरापुर ओपी के गोविंदपुर गांव स्थित गुमटी संख्या 124 के समीप रेलवे ट्रैक से सटा कर फेंक दिया. ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह का बताना है कि शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने सुनसान जगह देखकर शव को यहां लाकर फेंक दिया है. युवक के सर पर गहरे चोट के निशान हैं. पहचान की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें