जिलाधिकारी ने की मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
समस्तीपुर : जिलाधिकारी शंशाक शुभंकर ने कहा है कि मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजेंगे़ डीजे को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है़ उन्होंने वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. वे मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बैठक में अखाड़ा समिति के सदस्यों ने मुहर्रम के दौरान पूरी शांति व्यवस्था बनाये रखने का आश्वासन दिया़ जिलाधिकारी ने प्रत्येक मुहर्रम जुलूस के लिये अखाड़ा समिति से 20-20 व्यक्तियों को जबावदेही सुनिश्चित करने का निर्देश़ अखाड़ा समिति के जिन व्यक्तियों को जवाबदेही दी जायेगी उनका नाम, मोबाइल नंबर लिया जायेगा तथा एक पहचान पत्र संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और थानाध्यक्ष निर्गत करेंगे़ बैठक को संबोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने सभी अखाड़ा समितियों को नियमों का पालन करने को कहा. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को को विधि व्यवस्था की तैयारी में अभी से जुटने का निर्देश दिया़ बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रेमलता, नगर परिषद अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता सहित शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.
विधि-व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही पर होगी कार्रवाई : जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. विधि व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही बरते जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने मुहर्रम जुलूस लेने के लिये लाइसेंस निर्गत करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2019 निर्धारित की है़ निर्धारित तिथि के बाद किसी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को शांति समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया़ सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी़ उन्होंने दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के लिये उनके नामों की सूची 5 सितंबर तक देने को कहा है़ डीएम ने संवेदनशील जगहों को चिंहित कर आज से फ्लैग मार्च निकालने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी विकास वर्मन, डीडीसी वरुण कुमार मिश्र, एडीएम विनय कुमार राय सहित कई वरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे.