सरायरंजन :थाना क्षेत्र के झखरा गांव में चोरी कर भाग रहे दो युवक को शनिवार की सुबह ग्रामीणों के सहयोग से चोरी के दो बाइक व एक मोबाइल के साथ सरायरंजन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी श्रवण कुमार एवं विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब निवासी लालबाबू साह के रूप में की गई है. इस बाबत सरायरंजन थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली दो युवक चोरी की बाइक के साथ भाग रहा है.
त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर ग्रामीणों के सहयोग से झखरा गांव से धर दबोचा. साथ में बिना नंबर वाली दो बाइक व एक मोबाइल भी बरामद की गई है. पूछताछ में गिरफ्तार दोनों युवकों ने दोनों चोरी की बाइक होने की बात कबूला है . जिसको लेकर पुलिस बाइक के चेचिस नंबर से दोनों बाइक की पहचान करने में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों गिरफ्तार युवकों ने अपने साथियों के साथ चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने की भी बात कबूल किया है. साथ ही अपने अन्य साथी के गिरोह के नाम का भी खुलासा किया है.
जिसके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है. इन दोनों का जिले के कई थानों में पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रह चुका है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है. कहा कि जल्द ही इनके अन्य साथियों का भी खुलासा कर दिया जाएगा.