13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोसड़ा के मजदूर को यूपी में जिंदा जलाने का किया प्रयास

परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में कराया दाखिल रोसड़ा : शहर के एक युवक को यूपी में मजदूरी मांगने पर ईंट भट्ठे में झोंक कर जिंदा जलाने के प्रयास का खौफनाक मामला सामने आया है. यूपी के ईंट चिमनी मालिक व बेगूसराय के मजदूर ठेकेदार पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है. […]

परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में कराया दाखिल

रोसड़ा : शहर के एक युवक को यूपी में मजदूरी मांगने पर ईंट भट्ठे में झोंक कर जिंदा जलाने के प्रयास का खौफनाक मामला सामने आया है. यूपी के ईंट चिमनी मालिक व बेगूसराय के मजदूर ठेकेदार पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है. आग में गंभीर तरीके से झुलसा युवक शहर के महादेव मठ निवासी रामबहादुर महतो का पुत्र बौएलाल महतो (20) रविवार रात किसी तरह वापस घर लौटा. सुबह परिजन व स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया.
अस्पताल के डाक्टरों ने उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना का शिकार हुए युवक ने बताया कि बीते जनवरी माह में बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर थानांतर्गत औरे बसही निवासी मजदूर ठेकेदार राममिलन राय ने चिमनी भट्ठा में मजदूरी करने के लिए उसे यूपी ले गया था.
यूपी के बागपत जिले के बरौत तहसील के गुड़ाना स्थित एमबीएफ ईंट चिमनी में उसे साढ़े 11 हजार रुपये प्रतिमाह मजदूरी पर ईंट भट्टी में कोयला डालने के काम पर रखा गया. काम पर रखने के कुछ दिन बाद ही चिमनी मालिक वहीं का बिल्लू वर्मा व लेबर ठेकेदार फोकट में ओवरटाइम काम करने के लिए प्रताड़ित करने लगा. मजदूरी का पैसा मांगने पर दोनों भट्ठी में झोंकने की धमकी देने लगे. तंग आकर जब वह घर जाने की बात करने लगा तो दोनों ने जाने देने से साफ मना कर दिया.
कहा कि बीते 16 जुलाई को जब हुआ चिमनी मालिक व ठेकेदार से मजदूरी का हिसाब मांगने गया तो चिमनी मालिक बिल्लू वर्मा के कहने पर लेबर ठेकेदार राममिलन राय जिंदा जलाने की नीयत से उसे जलती भट्टी में धकेल दिया. गर्म लोहे ड्रम पकड़कर वह जान बचाने का प्रयास करने लगा. तब तक कमर से नीचे का पूरा भाग व हाथ झुलस चुका था. दूसरे मजदूरों द्वारा शोर मचाने पर मजदूर आवास से बहुत सारे मजदूर पहुंच कर भट्टी से बाहर निकाला.
इस बीच चिमनी मालिक व ठेकेदार वहां से भाग गया. साथी मजदूरों ने उसे इलाज के लिए बरौत स्थित डॉक्टर सुरेश चंद्र शर्मा के पब्लिक हेल्थ क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. दस दिनों तक वहां इलाज चला. खबर पाकर वहीं रह रहे मौसेरा भाई बेगूसराय जिले के खांजहापुर निवासी अमरेश महतो ने अस्पताल पहुंच कर वापस उसे रोसड़ा घर लाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें