समस्तीपुर : 63303/304 समस्तीपुर-कटिहार-समस्तीपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 14 जुलाई को रद्द रहेगा. वहीं 63305/06 कटिहार-सोनपुर-कटिहार मेमू सवारी गाड़ी का परिचालन भी नहीं किया जायेगा. नारायणपुर के पास फुट ओवर ब्रीज के निर्माण कार्य के कारण इस रुट की कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसमें 15909 अवध असाम एक्सप्रेस को 13 जुलाई को 150 मिनट विलंब से खोला जायेगा. जबि 15910 अवध असाम एक्सप्रेस को 250 मिनट रिशेडयुल किया गया है.
इसी तरह 75241 कटिहार-समस्तीपुर डेमू सवारी गाड़ी कटिहार से 250 मिनट रिशेडयुल् की गयी है. 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नावाज एक्सप्रेस को कटिहार-पूर्णिया से सहरसा मानसी होते हुये रवाना किया जायेगा. जबकि 22411 अरुणाचल एक्सप्रेस, 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस व 13163 सियालदह-सहरसा को मानसी सहरसा होकर रवाना किया जायेगा.
उधर, जयनगर-रांची एक्सप्रेस के रुट में बदलाव से यात्रियों की परेशानी बढ गयी है. ऐसे यात्री जो आसानसोल की ओर जाने वाले हैं उन्हें टिकट कटाने के बाद आगे की यात्रा समझ नहीं आ रही है. जिसके कारण यात्री बार बार काउंटर पहुंच रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अब यह ट्रेन धनबाद व चंद्रपुरा के रास्ते चलायी जायेगी. जबकि पहले यात्रियों ने अपने टिकट आसानसोल होकर बुक कराये हुये थे.