21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हंगामा

आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल के पास बांस और बल्ला लगा कर किया सड़क जाम रोसड़ा के फत्तेपुर गांवके निकट की घटना रोसड़ा : रोसड़ा-शिवाजीनगर पथ के फत्तेपुर चौक के निकट तेज गति से शिवाजीनगर की ओर जा रही बालू लदे ट्रक के चालक ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक पर सवार दो […]

आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल के पास बांस और बल्ला लगा कर किया सड़क जाम

रोसड़ा के फत्तेपुर गांवके निकट की घटना
रोसड़ा : रोसड़ा-शिवाजीनगर पथ के फत्तेपुर चौक के निकट तेज गति से शिवाजीनगर की ओर जा रही बालू लदे ट्रक के चालक ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक पर सवार दो युवक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक चला रहे युवक का सर फट गया. दूसरा युवक दूर जा गिरा. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना को देख आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे. आनन-फानन में लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए रोसड़ा के निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया.
जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. घायल युवक की हालत गंभीर बतायी जाती है. दूसरे युवक एरौत गांव के रितिक कुमार (18) को हल्की चोटें लगी है. घायल युवक वारिसनगर थाना क्षेत्र के भादो घाट निवासी इंदल यादव का पुत्र सुमित कुमार (20) बताया जाता है. इधर, घटना को देख ट्रक को छोड़ चालक व खलासी फरार हो गया. घटना से गुस्साए लोगों ने घटना स्थल के निकट सड़क के दोनों ओर बांस-बल्ला लगा कर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. स्थानीय लोग ट्रक के तेज गति से चलाने एवं आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर आक्रोशित थे.
लोगों का कहना था कि स्थानीय प्रशासन ट्रक के गति नियंत्रण के लिए कुछ नहीं कर पा रही है. जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. जिसमें लोगों की जान भी जा रही है. सूचना पर पहुंची रोसड़ा थाने के एसआई अशोक सिंह ने ट्रक को कब्जे में लेकर आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर जाम हटवाया. घटना सुबह के 7.30 बजे की बतायी जाती है. जाम करीब 2 घंटे तक रहा. जानकारी के अनुसार घायल युवक अपने ननिहाल एरौत मुसहरी के हाही झा टोल में रहकर दूध बेचने का व्यवसाय करते हैं. अपने ममेरे भाई के साथ वह मोटरसाइकिल से रोसड़ा की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में घटना घट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें