समस्तीपुर : आने वाले दिनों में समस्तीपुर जंकशन पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम यात्रियों को देखने के लिये मिलेगी. समस्तीपुर जंक्शन के स्टेशन सिक्यूरिटी प्लान में यात्री सुविधा के साथ ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर प्लान बनाया गया है. वाहनों की जांच के लिए स्टेशन परिसर में व्हेकिल स्कैनर लगायी जायेगी.
जिससे गुजरकर ही चार पहिया व दो पहिया वाहनों का प्रवेश जंक्शन परिसर पर हो सकेगा. इसके अलावा स्टेशन परिसर में कम से कम प्रवेश द्वार व निकासी द्वार का व्यवस्था की जायेगी. जिससे अवैध आवाजाही पर लगाम लग सकेगा. इसके अलावा मेटल डिटेक्टर व बॉडी स्कैनर लगाने का भी प्रावधान इसमें शामिल किया गया है.
मालगोदाम चौक के पास से ही होगी घेराबंदी: पूर्वी क्षेत्र से जहां समस्तीपुर जंक्शन पर अवैध आवाजाही पर सबसे अधिक होता है. ऐसे में इस प्लान में सबसे अधिक जोर इसे रोकने की है. इसके लिए मालगोदाम चौक के पास से ही रेलवे ट्रैक के दोनों ओर घेराबंदी की जायेगी. इसके अलावा पश्चिमी इलाके के पास से भोला टॉकिज गुमटी से ही रेल ट्रैक की घेराबंदी की जायेगी. जिससे इन रास्तों से भी किसी तरह लोग प्लेटफार्म परिसर में प्रवेश नहीं कर सके.
यात्रियों के जंक्शन आने के रास्ते पर लगेज स्कैनर व मेटल डिटेक्टर भी लगाये जायेंगे. बताते चलें कि यह प्लान आरपीएफ इंस्पेकटर मो. आलम अंसारी के नेतृत्व में तैयार की गयी है.
फल विक्रेताओं पर लगेगा लगाम: जंक्शन के मुख्य द्वार पर फलों की अवैध मंडी पर भी लगाम लगायी जायेगी. इसके लिये मुख्य प्रवेश द्वार के पास ग्रिल से घेराबंदी करने का निर्णय इस प्लान में लिया गया है.